PM Launches Stamp: राम मंदिर पर जारी डाक टिकट, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी’ पर भी पोस्टेज स्टैंप
PM Launches Stamp
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। इस माहोल को और अधिक शानदार बनाने के लिए काफी खास तैयारियां(PM Launches Stamp ) देखने को मिल रही हैं। इस क्रम में पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। आपको बता दें की पीएम मोदी ने कुल 6 टिकटों को जारी किया है।
पीएम मोदी ने जारी की 6 टिकट
इस टिकट पुस्त में 6 टिकटों को पीएम मोदी द्वारा जारी किया गया है। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं। टिकट पर भगवान श्री राम की चौपाई‘मंगल भवन अमंगल हारी’ देखने को मिलेगी। वहीं इस चौपाई के साथ-साथ सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति भी बनाई गई है।
यह भी पढ़े: Whatsapp Upcoming Feature: Ownership ट्रांसफर करने वाला नया फीचर, जानें क्या आप कर पाएंगे इस्तेमाल ?
पुस्तक जारी करते हुए पीएम ने कहा
इस पोस्ट स्टैंप को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पोस्टल स्टांप के कार्यक्रम को हम सभी जानते हैं। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट शामिल है। पीएम ने कहा हम सभी इस पोस्टल स्टैंप कार्यक्रम को जानते हैं, लेकिन यह स्टैंप एक और महत्तवपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। पीएम ने कहा कि पोस्टल स्टैंप ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम होती है।
बड़ी-बड़ी सोच का छोटा बैंक
पीएम मोदी ने पोस्टल स्टैंप को लॉन्च करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। इस संदेश को जारी करते हुए पीएम ने कहा कि ‘डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का एक छोटा बैंक होता है. डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला. डाक टिकट विचार और ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं. डाक टिकट अगली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाते हैं.’ पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में डाक टिकट के जारी होने पर देश की जनता को बधाई भी दी।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar