Rahul Gandhi के दिमाग में है पेगासस, राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कैम्ब्रीज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में दिए गए बयान पर अब भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी की बातों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान देश को बदनाम करने वाला हैं। अनुराग ठाकुर ने गुरूवार को आए पूर्वोतर के राज्यों के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। अनुराग ने कहा कि “कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है। और ये रोने-धोने का काम राहुल गांधी एक बार फिर विदेश की धरती पर कर रहे हैं।”

राहुल के पेगासस वाले बयान पर तंज

इजरायली कंपनी NSO के सॉफ्टवेयर पेगासस (pegasus) का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उनके फोन में पेगासस था और अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी थी कि फोन पर संभलकर बात करें, क्योंकि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है। राहुल के इस बयान पर अनुराग ने तंज कसते हुए कहा कि “ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।”

इटली की पीएम को सुन लेते

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेत्तृव में दुनियाभर में भारत का जो मान-सम्मान बढ़ा है वो आज कोई और नहीं दुनिया के बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं। राहुल जी किसी और की कम से कम इटली के प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की सुन लेते। अनुराग ने राहुल गांधी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।

इटली की प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (prime minister of italy Giorgia Meloni) 2 दिन के भारत दौरे पर हैं। गुरूवार को उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मुलाकात के दौरान इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। अप्रूवल रेटिंग में वह सबसे आगे हैं। मैं उन्हें बधाई देती हूं।

ये भी पढ़ें: इटली की PM ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, रायसीना डायलॉग से पहले दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *