‘ये तो भर-भर खाते हैं, मैं तो बस थोड़ा सा गुटखा चख लेती हूं…’, नौबत तलाक तक पहुंची…
Patni Gutkha Khati hai : एक आधी गुटखा चखने की कीमत क्या होती है…? इसमें नौबत तलाक तक भी पहुंच सकती है. आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये सच है. ऐसा एक मामला आगरा से आया है. यहां पति की जेब से गुटखा चुराकर खाने की पत्नी लत के बाद नौबत तलाक तक आ पहुंची. दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया.
आगरा का मामला
मामला आगरा सिटी का बताया जा रहा है. बताया गया कि यहां एक युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसे गुटखा खाने की लत थी. इसलिए अक्सर उसकी जेब में भी गुटखे के पैकेट रखे रहते थे. 2022 में उसकी शादी हुई. शादी के बाद पत्नी से दो बच्चे भी हुए.
पत्नी को भी लगी थी लत
इसी बीच पति का गुटखा छुड़वाने की बजाए पत्नी भी उसकी जेब से चुराकर गुटखा चखने लगी. धीरे-धीरे पत्नी को इसकी लत लग गई. पति ने पत्नी से मना किया कि वो उसकी जेब से गुटखा न चुराया करे.
पत्नी ने करवाई थी रिपोर्ट
इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई. उसका गुस्सा यहां भी शांत न हुआ और उसने थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
इसके बाद पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र पर पति ने कहा कि मेरी पत्नी गुटखा खाती है. मुझे इससे तलाक चाहिए. इस पर पत्नी ने कहा कि ये तो ढेर सारे पैकेट लाते रहते हैं. मैंने तो कभी इनसे इस बात पर लड़ाई नहीं की. मैं तो बस थोड़ा सा गुटखा कभी कभार चख लेती हूं. इस पर ये इतना बवाल मचा रहे हैं.
बाद में हो गया समझौता
दोनों की बात सुन पहले तो परामर्श केंद्र वालों ने तलाक की यह वजह सुन अपना माथा पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को समझाया गया और गुटखा छोड़ने को कहा गया. इस पर दोनों गुटखा छोड़ने को राजी हुए और दोनों के बीच समझौता हो गया.
यह भी पढ़ें : ‘सलमान खान की फोटो यूज की…’, कंपनी मालिक को भेजा 15 करोड़ का नोटिस और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप