‘सलमान खान की फोटो यूज की…’, कंपनी मालिक को भेजा 15 करोड़ का नोटिस और फिर…

Fraud in Surat
Share

Fraud in Surat :  सूरत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने एक कंपनी के मालिक को ठगने की कोशिश की. मामला एक पानीपुरी कंपनी के मालिक से जुड़ा है. बताया गया कि उसे एक फर्म के जरिए एक नोटिस आया. नोटिस में कहा गया कि आपने बिना अनुमति के अभिनेता सलमान खान की फोटो का यूज किया है. इसके लिए आपको हर्जना भरना पड़ेगा. यह हर्जाना भी एक दो या दस लाख नहीं बल्कि 15 करोड़ का.

सूरत का है मामला

पूरा मामला सूरत से जुड़ा है. यहां जालसाजों ने एक पानीपुरी कंपनी के मालिक को ईमेल के जरिए कानूनी नोटिस भेजा. कानूनी नोटिस में आरोप था कि कंपनी के मालिक ने बिना अनुमति अभिनेता सलमान खान का फोटो प्रयोग किया है. इसके बदले उसे 15 करोड़ का हर्जाना देना होगा.

टैक्स सलाहाकर से मांगी मदद

मामले में घबराकर कंपनी के मालिक ने अपने टैक्स सलाहाकर भागीरथ कठेलिया को पूरा मामला बताया. इसके बाद दोनों ने मिलकर मामला सुलझाने की कोशिश की. इसके बाद बताया गया कि मामले में टैक्स सलाहाकार के जरिए मध्यस्थता की बात हुई. इसके बाद तय हुआ कि पूरे मामले को निपटाने के लिए डेढ़ करोड़ की रकम दे दी जाए. इस बीच कंपनी के मालिक ने व्यक्तिगत रूप से पता किया तो नोटिस भेजने वाली एसएसआर फर्म से सलमान खान का कोई लेना देना नहीं है.

खुली पोल तो हैरान रह गया मालिक

इसके बाद कंपनी मालिक ने शक होने पर पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि मामले में भेजा गया मेल फर्जी है.वह मेल किसी और नहीं बल्कि उसके ही टैक्स सलाहाकार भागीरथ कठेलिया का हा कारनामा है. अब पुलिस आरोपियों की गिफ्तारी के प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : UP : बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब, दबोचे गए, 12 लाख की शराब बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *