पेरिस पैरालंपिक में भारत ने मेडल जीतने में छुआ दहाई का आंकड़ा, अब तुलसीमथी ने जीता सिल्वर मेडल
Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक 2024 से इंडिया के एक ओर खुशी वाली ख़बर आई है. अब भारत की झोली में कुल दस मेडल आ चुके हैं. यह दसवां मेडल बैडमिंटन प्रतियोगिता में आया है. इसे भारतीय खिलाड़ी तुलसीमथी गुरुगेसन ने अर्जित किया है. उनकी इस उपलब्धि से देश में हर्ष का माहौल है. तुलसीमति ने यह मेडल पैरालंपिक की SU5 कैटागिरी में जीता है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
अपनी इस उपलब्धि के साथ तुलसीमथी पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने के वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं.
इससे पहले पेरिस पैरालंपिक से भारत के लिए और शानदार, जानदार और भरपूर खुशी देने वाली ख़बर आई थी. भारती झोली में आज ही यानि सोमवार को दूसरा गोल्ड मेडल आया था. इसी के साथ अब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल्स की संख्या नौ पहुंच गई थी. यह कमाल किया बैडमिंडन प्लेयर नितेश कुमार ने किया था. अब तुलसीमथी के सिल्वर मेडल जीतते ही भारत के मेडल्स की संख्या दस पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश कुमार ने रोहतास में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप