Paris Paralympics : पीएम मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने पर निषाद कुमार को दी बधाई, कहा – ‘दृढ़ संकल्प के साथ…’

Share

Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने सिल्वर मेडल जीता है। पुरुषों की हाई जंप में भारतीय निषाद ने सिल्वर जीता है। जानकारी के लिए बता दें कि 11 खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने निषाद को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए निषाद कुमार को बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया।

पीएम मोदी ने निषाद कुमार को बधाई दी। उन्होने एक्स पर पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार को बधाई देते हुए कहा कि पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए निषाद कुमार को बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव है। हर भारतीय खुश है।’ 

2009 की बात करें…

जानकारी के लिए बता दें कि निषाद छह साल के थे। उस समय उनके साथ गंभीर हादसा हुआ था। खेत में घास काटने वाली मशीन से उनका दाहिना हाथ कट गया था। आज उन्होंने एथलेटिक्स में अपना नाम बनाया है। 2009 की बात करें निषाद ने पैरालंपिक में कदम रखा। इसके अलावा भारतीय जंपर राम पाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। राम पाल सातवें नंबर पर थे। इससे पहले पैरालंपिक के एथलेटिक्स में दूसरा पदक हासिल किया।

‘BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *