पेरिस पैरालंपिक : नीतेश ने भारत के लिए जीता सोना, बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया कमाल
Paris Paralympic 2024 : पेरिस पैरालंपिक से भारत के लिए और शानदार, जानदार और भरपूर खुशी देने वाली ख़बर आई है. भारती झोली में दूसरा गोल्ड मेडल आया है. इसी के साथ अब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल्स की संख्या नौ पहुंच गई है. इस बार यह कमाल किया है बैडमिंडन प्लेयर नितेश कुमार ने. उन्होंने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में गोल्ड मेडल जीता है.
कड़ी टक्कर वाला रहा मुकाबला
फाइनल मुकाबले में नीतेश ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराया है. उनका यह मुकाबला कड़ी टक्कर वाला रहा. आखिर में नीतेश ने इस मुकाबले में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
पहले और तीसरे सेट में जीते
इस मुकाबले के पहले सेट में नीतेश ने बाजी मारी. तो दूसरे सेट में वो हार गए थे. इसके बाद तीसरे सेट में नीतेश ने दमदार वापसी करते हुए इसे जीता. बता दें कि यह पैरालंपिक में नीतेश का पहला मेडल है.
यह भी पढ़ें : भेड़िए ने फिर किया अटैक, एक बुजुर्ग और मां के साथ सो रहे बच्चे को बनाया निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप