मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ के बीच बहस, गेंद फेंककर निकाली भड़ास
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। जब सिराज बल्लेबाज स्मिथ को गेंद देने वाले थे, तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विकेट से दूर हट गये। सिराज ने अपना रनअप लगभग पूरा कर लिया था लेकिन स्मिथ को दूर जाते देख रुक गए। भारतीय तेज गेंदबाज को गुस्सा आया और उसने स्मिथ की ओर गेंद फेंकी।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ भारतीय गेंदबाज सिराज के व्यवहार से नाखुश थे और उन्होंने कहा कि स्पाइडर कैमरा उनको परेशान कर रहा था, और जिसके वजह वह हटा गए इस के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
सिराज खुश नहीं हुए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से कुछ कहा। सिराज जब भी स्मिथ को गेंदबाजी करने आए दोनो के बीच बहस देखने को मिला।