खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दी भारत को धमकी, इंटरनेशनल यात्रियों को भारत की यात्रा करने से किया मना

Pannu's Terror Threat

Pannu's Terror Threat

Share

Pannu’s Terror Threat: बीते कुछ दिनों में भारतीय विमान कंपनियों को 100 से भी अधिक धमकियां मिल चुकी हैं, इसी के चलते एक बार फिर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को प्लेन उड़ाने की धमकी दी है। साथ ही उसने इंटरनेशनल यात्रियों से भारत की यात्रा न करने की अपील की है।

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। पन्नू ने इंटरनेशनल यात्रियों से अपील की है कि 1 से 19 नवंबर तक वह एअर इंडिया से यात्रा न करें।

देता रहा है भड़काऊ बयान

आपको बता दें कि साल 2020 में अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट के तहत उसे आतंकी घोषित किया गया था। सिख फॉर जस्टिस संगठन की नींव रखने वाले पन्नू के आए दिन भड़काऊ बयान देखने को मिलते हैं, इसलिए उसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। लोगों को खालिस्तान के नाम पर भड़काने की बजह से ही भारत उसे आतंकवादी मानता है। एसएफजे का कंटेंट बनाने-दिखाने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। पन्नू पर पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने और अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अप्रैल 2023 में, एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी असम यात्रा के दौरान धमकी दी थी। जून 2023 में 2 महीने में तीन प्रमुख खालिस्तानी नेताओं की मौत के बाद पन्नू छिप गया था। पन्नू अब एक भगौड़ा है, उसके पास कनाडा की नागरिकता है। हालांकि, उसने अमेरिका में पनहा ली हुई है। वो भारत में आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ले चुका है।

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल का आवंटन, हरियाणा सीएम सैनी के पास 12 विभाग, जानें किसके पास कौन-सा मंत्रालय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *