Bihar: पंचायत की सुविधाओं के प्रति सीएम नीतीश संवेदनशील, दिए निर्देश

Panchayati Raj Department Meeting
Panchayati Raj Department Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि कुल 8053 पंचायतों में से 1447 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है। 789 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं और 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है। 2185 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है तथा शेष 1652 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित करना बाकी है।
‘पंचायत सरकार भवन निर्माण में लाएं शीघ्रता’
उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है उनका निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। जिन पंचायत सरकार भवनों के लिए अभी भूमि चिह्नित नहीं की गई है वहां जल्द-से-जल्द भूमि चिह्नित करें। पंचायतों को प्रतिष्ठा देने के लिए हमने इसका नामकरण पंचायत सरकार भवन किया।
Panchayati Raj Department Meeting: ‘सभी प्रकार की सुविधाएं कराईं उपलब्ध’
उन्होंने कहा, पंचायत सरकार भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि एक ही जगह पर उस पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। पंचायत सरकार भवन की छत पर सोलर प्लेट जरूर लगवाएं। गरीब राज्य होते हुए भी हमलोगों ने पंचायतों के लिए जितना काम किया है उतना देश में कहीं नहीं हुआ है।
सोलर लाइटों के रखरखाव और निगरानी के लिए कहा
बताया गया कि सात निश्चय योजना 2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से पूर्ण करें। सीएम ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रखरखाव एवं सतत् निगरानी की बेहतर व्यवस्था करें।
विजय कुमार और मुरारी प्रसाद सहित ये रहे मौजूद
बैठक में वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: घर में घुसकर परिवार पर हमला, एक महिला की मौत
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar