सीएम केजरीवाल आज MP में करेंगे चुनावी शंखनाद, CM मान संग करेंगे रैली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है।
सीएम केजरीवाल और CM भगवंत मान होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक ‘महारैली’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ग्वालियर रैली को लेकर एक पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर के मुताबिक, ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आज दोपहर 2 बजे महारैली होने वाली है।
ये भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ समर्थन को लेकर आज Akhilesh Yadav से मिलेंगे CM Kejriwal