Advertisement

Bihar Crime: घर में घुसकर परिवार पर हमला, एक महिला की मौत

Fight in begusarai

Fight in begusarai

Share
Advertisement

Fight in begusarai: बेगूसराय में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरोप है कि इस विवाद में एक परिवार ने अपने पड़ोसियों पर हमला कर दिया। पड़ोसियों के घर में घुसकर किए गए इस हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के गाछी टोला बारों वार्ड नंबर 27 की बताई जा रही है। बताया गया कि आरोपियो ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Fight in begusarai: शाहिना परवीन के रूप में हुई मृतका की पहचान

घटना में मृतक महिला की पहचान गाछी टोला निवासी शाहिना परवीन के रूप में की गई है। चारों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में एडमिट कराया गया है। बताया गया कि बेगूसराय में दबंग पड़ोसियों ने पड़ोस के एक घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं एक महिला की हत्या कर दी। इस पिटाई में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इलाके में हड़कंप

घायलों का इलाज तेघरा हॉस्पिटल में चल रहा है। वही इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जबकि मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घायलों की पहचान केसर आलम, अमीसा खातून, रेहान, फरजाना, और मोहम्मद अरशद आलम के रूप में की गई है।

शौच करने को लेकर हुआ था विवाद

मृत महिला के पति अरशद आलम ने बताया है कि देर शाम मेरा भतीजा बगल के पड़ोसी के घर के सामने शौच करने के लिए गया था। इस दौरान बगल के दबंग पड़ोसी मोहम्मद इम्तियाज और बको ने गाली गलौज की। मेरे द्वारा गाली गलौज का विरोध किया गया तो पहले भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

‘भतीजे को बचाने गए तो आरोपी हुए नाराज’

उन्होंने बताया कि भतीजे की पिटाई की जा रही थी तो उसे बचाने के लिए हम लोग गए। इसी से नाराज होकर आरोप उनके घर लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड लेकर आए।इसके बाद आरोपियों ने हम लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीट पीटकर शाहिना परवीन मौत की घाट उतार दिया। इस हमले में चार लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका इलाज तिगरा हॉस्पिटल में चल रहा है।

किशनगंज में परिवार सहित रहती थी मृतका

मोहम्मद अरशद आलम ने बताया है कि वह परिवार सहित किशनगंज में रहकर बिजनेस करते हैं। रविवार को बारों गांव अपने भाई से मिलने के लिए आए थे। हमको क्या पता था कि दबंग पड़ोसी द्वारा मेरी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी जाएगी। घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा फुलवरिया थाना पुलिस को दी गई।

पहले भी की थी मारपीट

मौके पर पुलवरिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों ने बताया कि इससे पहले 29 दिसंबर को पौने दो कट्ठा जमीन को लेकर मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद मुजफ्फर द्वारा जमकर मारपीट की गई थी।

रिपोर्टः जीवेश तरुण, संवाददाता, बेगूसराय, बिहार

ये भी पढ़ें: नालंदा में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *