टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लीक, सोशल मीडिया पर जमकर बना मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में जो नई जर्सी पहनेगी, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तस्वीर वायरल हुई तो फैन्स लोगों ने टवीट् कर इसका जमकर मजाक बनाया।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप शुरु होने में सिर्फ एक ही महीना बचा है और कई टीमों ने तो अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। और कुछ टीमों ने तो अपनी वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी भी लॉच कर दी है, जिसमें इंडिया भी शामिल है तो इसी के चलते पाकिस्तान की जर्सी भी सामने आई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ कुछ प्लेयर्स की नई टी-शर्ट में तस्वीर वायरल हुई है जिसका फैन्स जमकर मजाक उड़ा रहे है, हालांकि बता दें कि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई जर्सी लॉच नहीं की है, बल्कि ये लीक हुई तस्वीरें है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर फैन्स ने लिखते हुए कहा है कि ये तो तरबूज़ें का डिजाइन है और उसी के हिसाब से वर्ल्ड कप की जर्सी भी बना दी जिससे ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि भारत ने भी रविवार को ही अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत अन्य स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हुई है।नई जर्सी इस बार स्काई ब्लू कलर की है। भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्डकप में अपने मिशन का आगाज़ एक दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर से करेंगे।