सेमीफाइनल की रेस से बाहर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने की थी चुनौती

Share

Pakistan Out of Semi Finals: क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल के लिए चली आ रही रेस से पाकिस्तान अब आधिकारिक रूप से बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच जीत लिया था. जिसके लिहाज से अब न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का भारत के साथ उसका मुक़ाबला 15 नवंबर को होगा.

इंग्लैंड के 337 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही है. पाकिस्तान अपने अंतिम लीग मैच में हार की कगार पर खड़ा है. न्यूजीलैंड के रन रेट के मुताबिक पाकिस्तान को ये लक्ष्य केवल 6.4 ओवरों में हासिल करना था.

पाकिस्तान ने 6.4 ओवर तक दो विकेट खोकर केवल 30 रन बनाए हैं.

इस स्कोर तक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान पिच पर मौजूद हैं.

इस मुक़ाबले को जीतने के लिए अब पाकिस्तान को 43.2 ओवरों में 7.10 के नेट रन रेट से 308 रन बनाने हैं.

वहीं पॉइंट टेबल में पांचवा स्थान पाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में कम से कम 188 रन बनाने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *