Pakistan को लगा फिर झटका, सबसे लंबे समय तक बंद रहेगा Honda कार का प्रोडक्शन

Share

पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात की वजह से ऑटो सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। हाल ही में कुछ कार कंपनियों ने प्रोडक्शन भी रोक दिया। होंडा ने भी 8 मार्च से पाकिस्तान में अस्थाई रूप से प्लांट बंद कर रखा है। हालांकि, 31 मार्च से दोबारा प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन कंपनी ने शटडाउन की डेट आगे बढ़ा दी। अब अगले 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक होंडा का प्लांट बंद रहेगा। आपको बता दें कि यह अब तक का सबसे बड़ा शटडाउन है।

पाकिस्तान में ऑटो कंपनियां कई छोर पर मुसीबतों का सामना कर रही हैं। एक तरफ तो इकोनॉमिक कंडीशन खराब है तो दूसरी तरफ फॉरेन पेमेंट्स भी रुकी हुई हैं। होंडा पाकिस्तान में होंडा एटलस कार्स पाकिस्तान लिमिटेड के नाम से बिजनेस करती है। कंपनी ने 8 मार्च से प्लांट बंद करने का ऐलान किया था, तब से प्रोडक्शन बंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा का कहना है कि पाकिस्तान में इकोनॉमिक चुनौतियों ने उसकी सप्लाई चेन को प्रभावित किया है। इसकी वजह से कंपनी प्रोडक्शन करने की हालत में नहीं है। इसलिए कंपनी ने 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है। जापानी कंपनी होंडा मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की यूनिट ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को भेजे नोटिस में यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कंप्लीटली नॉक-डाउन (CKD) किट, कच्चे माल के इंपोर्ट के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) को खोलने पर रोक लगा दी है। वहीं, विदेशी पेमेंट को रोकने सहित कड़े उपायों का सहारा लिया है। इसलिए कंपनी की सप्लाई चेन बुरी तरह चरमरा गई। होंडा के अलावा दूसरी कंपनियों ने भी प्लांट बंद करने का सहारा लिया है। इंडस मोटर कंपनी और पाकिस्तान सुजुकी मोटर कंपनी भी पिछली तीन तिमाही से प्रोडक्शन रोक रखा है। पाकिस्तान की हालत इतनी बुरी हो गई है कि सेंट्रल बैंक का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व घटकर मुश्किल से चार हफ्तों के इंपोर्ट के लायक बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *