PM Modi ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले-‘लोगों ने गरीबों की जमीन छीनकर नौकरी का झांसा दिया’

पीएम मोदी(PM Modi) ने आज राजस्थान मे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उसके बाद विपक्षी नेताओं पर हमला बोला। पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला और कहा कि लोगों ने तो रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गरीबों की जमीन छीन ली। बिना नाम लिए पीएम ने कहा कि देश में राजनीतिक स्वार्थ इस कदर हावी था कि रेलवे की भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हालत ये थी गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया था।
पीएम ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो लोगों के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। आजादी के बाद भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था, लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा और लोग इसे अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने लगे थे। तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा। कौन नहीं बनेगा।
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की ने PM Modi को लिखा पत्र, दिया ये सन्देश