‘भाजपा सरकार घिसे-पिटे रास्ते पर…’ केंद्रीय बजट पर बोले पी चिदंबरम

Share

P Chidambaram on Budget : आज संसद में आम बजट पेश हो गया। इस बजट में युवाओं, महिलाओं किसानों के लिए ऐलान हुए हैं, वहीं विपक्ष के नेता बजट को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। पी चिदंबरम ने भी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घिसे-पिटे रास्ते पर चल रही है, जो 1991 और 2004 की पिछली सरकारों की तरह मुक्त होने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट से मुख्य बात ये निकल कर आई है।

पी चिदंबरम ने कहा कि बजट घोषणाएं 3.2 करोड़ कर-भुगतान करने वाले मिडिल क्लास वर्ग के लोगों और बिहार के 7.65 करोड़ मतदाताओं को खूब पसंद आएगी. वित्त मंत्री ने देश के बाकी हिस्सों के लिए सुखदायक शब्दों से ज्यादा कुछ नहीं दिया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सदस्यों ने वित्त मंत्री के भाषण को खूब पसंद किया।

‘अर्थव्यवस्था पुराने रास्ते पर ही चलती रहेगी’

उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो रही है, जो लोग हमपर विश्वास नहीं करते थे, उम्मीद है कि वह अब यकीन करेंगे, वहीं कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर उन्होंने 2025-26 के लिए 1,02,661 करोड़ रुपये की वृद्धि को स्वीकार तो किया, लेकिन 2024-25 के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पुराने रास्ते पर ही चलती रहेगी और 2025-26 में 6 प्रतिशत या 6.5 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि नहीं देगी।

यह भी पढ़ें : महिलाओं, किसानों, युवाओं और व्यापारियों समेत हर तबके को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया : ओम प्रकाश राजभर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *