Ownership Transfer launched: Whatsapp बनाएगा आपको दूसरे के चैनल का मालिक, Ownership फीचर हुआ लॉन्च

Ownership Transfer launched in india know how to use news in hindi
Share

Ownership Transfer launched:

Whatsapp की लोकप्रियता को दुनियाभर में हर कोई जानता है। कंपनी रोजाना अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप चैनल को भी लॉन्च किया था। आपने जरुर सुना होगा। आज हम जिस फीचर की जानकारी आपको देने वाले हैं। वह जानकारी व्हाट्सऐप चैनल ( Ownership Transfer launched) से ही संबंधित है।

Whatsapp Channel हुआ अपडेट

रोजाना व्हाट्सऐप तो अपडेट होता ही रहता है। लेकिन आज फीचर के तहत चैनल को अपडेट किया गया है। यानी अब आपका ऐप में चैनल को चलाने का एक्सीपीरिएंस बढ़ने वाला है। वहीं कुछ ही समय पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि आप चैनल में किसी को भी ऑथोरिटी दे सकते हैं। सरलता से समझाया जाए तो आप किसी भी व्यक्ती को उस चैनल का मालिक बना सकते हैं। जब यह जानकारी सामने आई थी उस समय इस फीचर को ऐप में पेश नहीं किया गया था, पर अब आपके लिए ऐसा करना मुंकिन होने वाला है। कैसे? आइए यह भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़े: Ford कर रहा भारत में वापसी, Mustang Mach-E को लाने की कंपनी कर रही तैयारी

कैसे किसी दूसरे शख्स को बनाए मालिक

कंपनी ने ऑनरशिप नामक इस फीचर को ऐप में रोलआउट कर दिया है। आपको ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं। साफ सीधी सरलता से बस यही बात समझानी है कि आप इस फीचर की मदद से किसी अपने दोस्त, रिश्तेदार या फिर यदि आपका बिजनेस है, तो सामने वाले व्यक्ती को अपने चैनल की ओनरशिप ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी भी तरह का शुल्क आपको नहीं देना होगा। न किसी सरकारी ऑफिसों के चक्कर आपको लगाने की आवश्यकता है। ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए कुछ साधारण काम है। जो आपको करने होंगे और घबराईए नहीं उसकी जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं।

ऐसे करें चैनल की ओनरशिप ट्रांसफर

हमें इस फीचर की जानकारी WABETAINFO कंपनी की ओर से मिली है। और इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का काम हमारा है। यह कंपनी व्हाट्सऐप के तमाम उन अपडेट्स पर नजर रखती हैं, जो कुछ ही समय में लॉन्च होने वाले होते हैं। अब बात करें कि आखिर इसे ट्रांसफर कैसे कराया जाए तो इसके लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं।

बस आपको अपना व्हाट्सऐप चैनल ओपन करना है। सीधे हाथ की ओर ऊपर देखेंगे तो तीन बिंदु दिखाई देंगे जिनपर आपको क्लिक करना होगा। उतना करिए बस आपको ओनरशिप फीचर का विकल्प दिखाई देने लगेगा। आपको विक्लप में Transfer Ownership का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे सिलेक्ट कर आप मनचाहे व्यक्ती को चैनल की ओनरशिप ट्रांसफर कर सकते हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें