भारत में नए लाइम कलर में पेश हुआ Samsung Galaxy S23, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 का नया लाइम कलर वेरिएंट अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अब तक, सैमसंग गैलेक्सी S23 फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर रंगों में ही उपलब्ध था। सैमसंग गैलेक्सी S23 लाइम कलर में दो स्टोरेज विकल्पों- 8/128 जीबी और 8/256 जीबी में उपलब्ध होगा और इनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये और 79,999 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी S23 का नया कलर वेरिएंट 16 मई से सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
HDFC CD या बजाज फिनसर्व के जरिए 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठाकर डिवाइस को केवल 3125 रुपये प्रति माह पर खरीदा जा सकता है। उपभोक्ता 24 महीने के बजाज फिनसर्व EMI या HDFC CD पेपर फाइनेंस के साथ 8000 रुपये के अपग्रेड बोनस को क्लब कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S23 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और OIS और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा है। गैलेक्सी S23 में सुपर एचडीआर तकनीक के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। गैलेक्सी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है, यानी इससे मोबाइल प्लेटफॉर्म और ज्यादा प्रीमियम हो जाता है।
OIS अपग्रेड की चार जेन और पांच साल के सुरक्षा अपडेट के साथ गैलेक्सी S23 का प्रीमियम अनुभव सालों तक बरकरार रहेगा। गैलेक्सी S23 सैमसंग के एंड-टू-एंड सैमसंग नॉक्स प्रोटेक्शन के साथ आता है।