सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने महिला को कहा ‘मां’ फिर ठगे 66 लाख रुपए

Cyber Crime
Cyber Crime: ऑनलाइन ठगी की कई घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन चीन में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा 70 वर्षीय महिला को ठगने का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। यह कहानी चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली तांग नाम की बुजुर्ग महिला की है, जो शादीशुदा नहीं थीं। उन्होंने माओ नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को फॉलो करना शुरू किया।
माओ ने महिला की भावनाओं का फायदा उठाया और उन्हें वीडियो कॉल्स पर “मां” कहकर पुकारना शुरू कर दिया। तांग, जो अकेलेपन से जूझ रही थीं, माओ के इस व्यवहार से भावनात्मक रूप से जुड़ गईं। उन्होंने माओ को ऑनलाइन गिफ्ट भेजने शुरू किए और धीरे-धीरे माओ का उनके घर आना-जाना भी शुरू हो गया।
लगभग 66 लाख रुपए की ठगी
माओ ने दो वर्षों में महिला से करीब 560,000 युआन (लगभग 66 लाख रुपए) ठग लिए। तांग को इस बात का अहसास नहीं हुआ कि वह ठगी का शिकार हो रही हैं। माओ ने अचानक तांग से झगड़ा किया और उनसे बात करना बंद कर दिया। इस घटना से तांग की मानसिक स्थिति खराब हो गई और उनका 10 किलो वजन भी कम हो गया।
तांग की भतीजी को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि माओ ने धोखाधड़ी से महिला की भावनाओं का फायदा उठाकर इतनी बड़ी रकम हड़प ली थी।
पुलिस ने माओ को गिरफ्तार कर लिया, और कोर्ट ने उसे 10 साल कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही माओ पर 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
इस घटना ने ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों की गंभीरता को उजागर किया है। यह मामला दिखाता है कि भावनात्मक रूप से कमजोर लोग कैसे साइबर ठगों के निशाने पर आ जाते हैं। यह सभी के लिए एक सबक है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के साथ सतर्कता बरतें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी या धन का लेन-देन करने से बचें।
यह भी पढ़ें : Apple भारत में करने वाली है ये बड़ी डील, हर हाथ में होगा इंडियन iPhone
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप