Hurry Up! इंतजार हुआ खत्म,NOKIA ने लॉन्च किया सबसे मजबूत 5G फोन

Share

अब कंपनी ने एक नया Rugged स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो मजबूती के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगा। Nokia XR 20 Industrial Edition को हर तरह के मुश्किल हालात का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस जुलाई,2021 में HMD ग्लोबल की ओर से लॉन्च किए गए Nokia XR 20 का बेहतर वर्जन है। Rugged स्मार्टफोन के तौर पर इस डिवाइस को ATEX, IECEx, NEC500 और UL सर्टिफिकेशन मिले हैं। ये सर्टिफिकेशन साबित करते हैं कि नए डिवाइस को मुश्किल हालात और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन जमीन पर गिरने या भीगने जैसी स्थितियों में खराब नहीं होगा।

खतरनाक जगहों पर भी कर सकते है इस्तेमाल

नोकिया XR 20 इंडस्ट्रियल एडिशन को ना सिर्फ घर के बाहर टूटने या खराब होने के डर के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है, बल्कि इसे ऐसी जगह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां रसायनों की मदद से काम होता है या फिर छोटे धमाके होते हैं। धूल भरी खदानों, फैक्ट्रियों, मैकेनिकल वर्कशॉप और अन्य खतरनाक जगहों पर भी इस फोन को इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसके खराब होने का डर परेशान नहीं करेगा।

फोन में मिलते हैं खास कम्युनिकेशन फीचर्स

खतरनाक लोकेशंस पर आपस में जुड़े रहने के लिए यूजर्स को इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स भी दिए गए हैं। वे नोकिया टीम कॉम्स या फिर ग्रुप कम्युनिकेशन जैसी ऐप्स की मदद से पुश-टू-टॉक और वीडियो कनेक्टिविटी फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे। खास बात है कि 5G कनेक्टिविटी के अलावा नोकिया स्मार्टफोन प्राइवेट वायरलेस नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं। यानी कि इनका इस्तेमाल वॉकी-टॉकी की तरह भी किया जा सकेगा।

अभी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं

नोकिया XR 20 इंडस्ट्रियल एडिशन फोन की कीमत या उपलब्धता से जुड़ी जानकारी से कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है। इतना जरूर साफ है कि इसे चुनिंदा मार्केट्स में ही लॉन्च किया जाएगा और अलग-अलग इंडस्ट्रीज को इसका फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें