WhatsApp Meta AI: अब व्टाट्सएप का चैटबॉट देगा आपके हर सवालों का जवाब
WhatsApp Meta AI launching
Whatsapp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस(WhatsApp Meta AI launching) देने के लिए नए-नए अपडेट्स जोड़ता रहता है। कंपनी द्वारा किए जा रहे बदलावों के कारण ऐप चलाने का मजा और भी दो गुना हो जाता है।
इस सुविधा को और अधिक बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने ऐप में AI चैटबॉट फीचर को जोड़ने का काम किया है। फिलहाल इसपर कंपनी काम कर रही है। लेकिन इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
WhatsApp Meta AI कैसे करेगा काम
AI आज हर क्षेत्र में अपने कदम रख रहा है। अब व्हाट्सऐप पर भी AI मिलने वाला है। वहीं यह कैसा दिखेगा इस ऑप्शन को ऐप में कहा पेश किया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी सामने आई है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी पर निरंतर नजर बनाए रखने वाली कंपनी Wabetainfo ने इस बात की जानकारी दी है।
कहां मिलेगा यह फीचर ?
यूजर्स को यह फीचर चैट विंडो के बॉटम में हरे प्लस आइकॉन के ऊपर मिलेगा। इसे सेटिंगस में जाकर ऑन करने के बाद आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा। इसे डिफॉल्ट रूप से नहीं पेश किया जाएगा।
आपको इसे सेटिंगस में जाकर के ऑन करना होगा। इस फीचर का मजा उन लोगों को मिलने वाला है। जो अपने व्यस्त जीवनशैली के कारण किसी सामने वाले व्यक्ति को मैसेज नहीं कर पाते हैं।
कैसे करें फीचर का इस्तमाल
इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर चैट सेटिंग में आना होगा और यहां आपको ‘शो मेटा AI बटन’ का ऑप्शन मिलेगा. इसे करने के बाद ही आपको AI चैटबॉट बाहर चैट विंडो में दिखेगा। इसी के साथ कंपनी इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें कई फीचर्स को जोड़ने वाली है।
कई फीटर्स को जोड़ेगी कंपनी
कंपनी अपने इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए अन्य ऑप्शनस देगी इनमें आपके हर सवालों का जवाब जुड़ने वाला है। यानी आप कोई भी सवाल अपने AI से करेंगे उसका जवाब देने में यह सक्षम होने वाला है। इस्तेमाल करने से पहले आपको T&C को भी स्वीकारना होगा। ध्यान देने योग्य बात ये है कि मेटा एआई आपके पर्सनल चैट्स को रीड नहीं करेगा और ये पूर्व की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगी.
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 कब होगा मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां यहां
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar