ऑनलाइन स्पीड ट्रैकिंग सिस्टमः महंगी पड़ सकती है ओवरस्पीडिंग

ओवर स्पीडिंग।

ओवर स्पीडिंग।

Share

बिहार में अब स्पीड लिमिट का पालन न करने पर वाहन मालिकों को चालान भरना पड़ेगा। परिवहन विभाग इसके लिए ऑनलाइन स्पीड ट्रैकिंग सिस्टम की मदद ले रहा है। परिवहन विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पिछले एक माह में जितनी बसों द्वारा स्पीड लिमिट का उल्लंघन किया है उसका जिला बार विवरण तैयार किया गया है । इन सभी बस मालिकों को चालान निर्गत किया जा रहा है और तथा लगातार चार बार इसका उल्लंघन होने पर परमिट रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी। मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्फॉटवेयर तैयार किया गया है।

ओवर स्पीडिंग में 2311 वाहन किए ट्रैक

सॉफ्टवेयर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक कमर्शियल व्हीकल की ट्रैकिंग की जा रही है। अब तक इसकी मॉनीटरिंग के लिए साइंटिफिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण गाड़ियों को पकड़ना मुश्किल होता था। परिवहन आयुक्त डॉ. आशिमा जैन ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार एक अगस्त से 21 सितंबर तक सभी जिलों में स्पीड लीमिट का उल्लंघन करते हुए कुल 2311 बस और कैब को ट्रैक किया गया है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नहीं ससंद को अपमानित करने का हकः रविशंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें