Bihar : बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, 35 लाख की नकदी, जेवर और अन्य सामान पार
Crime in Nawada : नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बंद पड़े एक घर से चोरों ने 35 लाख़ रूपये की सम्पति चुरा ली. इसमें 15 लाख़ रूपये नकद व 11 लाख़ के जेवर और 5 लाख़ के बर्तन-कपड़े आदि शामिल हैं। मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है. गृहस्वामी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर इस घटना का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी गृह स्वामी उमेश यादव ने बताया कि हम लोग बोकारो में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं। मेरा पुत्र हर्ष रंजन इंडियन बैंक मैनेजर के पद पर आसनसोल में कार्यरत हैं । उन्होंने कहा नवादा में जमीन खरीदने हेतु 15 लाख़ रूपये नकद घर की अलमारी में रखे हुए थे तथा 11 लाख़ रूपये का जेवर बहु के लॉकर में रखे हुए थे। बहु का कपड़ा-वर्तन आदि सभी समान चोर लेकर चला गया है।
गृह स्वामी ने आरोप लगाया कि गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था. उसी ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना घटी है, जिसकी सूचना पर पहुंचे हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटना का लिखित आवेदन गृहस्वामी उमेश यादव ने नारदीगंज थाने को दिया है।
रिपोर्ट : अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार
यह भी पढ़ें : Punjab : अमरूद के बागों के मुआवजा वितरण घोटाले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप