UPI फिर हुआ डाउन, Google Pay, PhonePe, Paytm से लेनदेन में दिक्कत, यूजर्स परेशान

UPI फिर हुआ डाउन, Google Pay, PhonePe, Paytm से लेनदेन में दिक्कत, यूजर्स परेशान
Online Payment : अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए गूगल पे, फोन पे पेटीएम एसबीआई से डिजिटल पेमेंट करते हैं तो हो सकता है कि आपको लेने देनें में समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आज एक बार फिर से यूपीआई डाउन हो चुका है। यूपीआई डाउन होने को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत भी की है।
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए गूगल पे ,फोन पे , पेटीएम जैसी सर्विस का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। आज यानी शनिवार को एक बार फिर से यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा। यूपीआई डाउन होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत की है।
यूपीआई डाउन होने की पुष्टि की
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी यूपीआई डाउन होने की पुष्टि की गई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूपीआई डाउन होने की समस्या दोपहर बारह बजे से शुरू हुई। यूपीआई में आई इस तरह की गड़बड़ी से भारी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए। 12.30 मिनट तक 1800 से अधिक यूजर्स ने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम , एसबीआई के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की। यूपीआई में किन वजह से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल अभी NPCI ने इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।
ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी
यूपीआई डाउन होने की वजह से स्थानीय खरीदारी ऑनलाइन बिल भुगतान और रुपये ट्रांसफर करने समेत कई काम रुक गए। डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में समस्या आ रही है जबकि वहीं 34% ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी।
NPCI की तरफ से तैयार किया गया है
बता दें कि डिजिटल पेमेंट के तौर पर यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। यह NPCI की तरफ से तैयार किया गया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई से पेमेंट करना आज के समय में लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि जब यूपीआई में आउटेज की समस्या होती है तो इससे लाखो लोग प्रभावित होते हैं।
आउटेज का सामना करना पड़ रहा है
यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी यूपीआई डाउन हुआ था। हालांकि उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को ठीक कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कब लाएंगे, संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप