मान सरकार किसानों को कर रही है ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान, पंजाब मंडी बोर्ड को मिला 8वां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड

Punjab: पंजाब की मान सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. इसी के साथ पंजाब पहला ऐसा राज्य है जो किसानों को व्हाट्सएप और डिजी-लॉकर की सुविधा प्रदान कर रहा है. यहां किसानों को जे-फॉर्म के डिजीटाईजेशन के रूप में बेहतर सुविधा दी जा रही है.
वहीं इन सुविधाओं के लिए अब पंजाब मंडी बोर्ड को 8वां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड दिया गया है. गुवाहाटी में में असम के सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री ने पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों को यह अवॉर्ड प्रदान करते हुए डिजिटल संचार के लिए नए मापदंड स्थापित करने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड की सराहना की.
इस बारें में बात करते हुए मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि पंजाब को लगभग सभी विभागों में ई-गवर्नेंस स्थापित करने के नवीन प्रयास करने के लिए जाना जाता है. पंजाब मंडी बोर्ड ने साल 2020 में कोविड-19 के दौरान ई-प्रोक्युरमेंट की विधि स्थापित करके यह नवीन पहल शुरू की थी. इन डिजिटल पहलों ने न केवल स्टाफ और लॉजिस्टिक्स खर्चों को बचाया है बल्कि कामकाज में पारदर्शिता भी आई है.