हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी का हुआ संबोधन, युवा शक्ति पर दिया जोर

PM Modi मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से शनिवार को चुनावी शंखनाद करने जा रहे थे लेकिन मौसम ने पूरा प्लान किरकिरा कर दिया है। मोदी पड्डल मैदान में भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करे चुके हैं लेकिन वो भी Virtual तरीके से । भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली थीं, क्योकि मौसम खराब होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वर्चुअल रैली
पीएम मोदी ने अफसोस जताते हुए वर्चुअल तरीके से ही रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंडी रैली में शामिल होने वाला था, मगर खराब मौसम की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका, मगर आने वाले दिनों में मैं निश्चित तौर पर मंडी आऊंगा और लोगों से जरूर मिलूंगा। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का मंडी दौरा काफी अहम होने वाला था, मगर खराब मौसम ने पीएम मोदी के मंडी दौरे में खलल डाल दिया। हालांकि लोगों को इस रैली का काफी इंतजार भी था। खास बात ये रही कि उन्होनें अपने पूरे संबोधन में युवाओं के विकास की बात की है।