जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति के शुभकामनाओं पर कल्याण बनर्जी बोले-‘गलतियां भूलकर आगे बढ़ना चाहिए’

Share

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति द्वारा जन्मदिन की बधाई दिए जाने की सराहना की। साथ ही कल्याण बनर्जी ने पिछली  गलतफहमियों को भूलकर आगे बढ़ने पर जोर दिया।

गुरूवार की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी 67 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे जन्मदिन पर बधाई देना वाकई में उपराष्ट्रपति द्वारा एक महान प्रयास था। उन्होंने मुझसे और मेरी पत्नी से बात की और हमें अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किए।’

सोशल मीडिया पर की उपराष्ट्रपति की सराहना

सांसद कल्याण बनर्जी ने आगे कहा, ‘जीवन में हमेशा पिछली गलतियों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।’ गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ की।

दरअसल पिछले महीने जब विपक्षी सांसद संसद की सीढ़ियो पर प्रदर्शन कर रहे थे तो उस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। उनके इस व्यवहार से सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई थी। हालांकि, कल्याण बनर्जी ने बताया कि नकल अभिव्यक्ति का एक रूप है और प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है।

ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: सड़कों पर किस वाहन से होती है कितनी दुर्घटनाएं, दिल्ली पुलिस ने तैयार की क्रैश रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें