Parliament Security Breach: सुरक्षा चूक पर PM मोदी का बयान, अधीर रंजन ने कसा तंज

adhir ranjan choudhary on pm modi over Parliament Security Breach
Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद के लोकसभा में सुरक्षा को लेकर हुई बड़ी चूक पर देश का विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है, हालांकि पिछले 24 घंटे में केंद्र सरकार ने बड़े एक्शन लेते हुए संसद की सुरक्षा में तैनाद 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया है इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुरक्षा में सेध लगाने वाले सभी 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया है।
लेकिन उसके बावजूद भी सदन के अंदर और बाहर विपक्ष केंद्र की सत्ता पर बैठी मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है, जहां इस बड़ी चूक पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के मोदी है तो मुमकिन है कि नारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी है तो मुश्किल है।
मोदी है तो मुश्किल है – अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदन के नेता हैं. उन्हें यहां आकर सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर बयान देना चाहिए. लेकिन अब हम कह सकते हैं कि मोदी है तो मुश्किल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में आकर बयान दिया, मगर उन्हें पहले हम लोगों को एक बार बुलाना चाहिए था।
सियासत नहीं सवाल पूछना हमारा कर्तव्य – अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा सदन के अंदर हुई भारी सुरक्षा चूक के बाद केंद्र के कई बड़े मंत्री इस मुद्दे पर विपक्ष को इस बात पर घेरते नजर आ रहे है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सियासत कर रहा है। जिसके जवाब देते हुए अधीर रंजन ने कहा, संसद में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है। अगर आप हम पर आरोप लगाएंगे और कहेंगे कि हम इस पर राजनीति करते हैं तो इसका मतलब है कि सरकार सामूहिक रूप से आम लोगों की चिंता को भटकाने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी का बयान
संसद सुरक्षा चूक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (14 दिसंबर) को अपना बयान दिया जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए है कि वो मामले को गंभीरता से लें और इसको लेकर राजनीति में ना पड़े। हम सभी को सावधानियां बरतनी होगी।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/delhi-vidhan-sabha-session-latest-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar