Olympics Challenge: बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने Koo पर दिया फिटनेस चैलेंज

Share

बेंगलुरु: बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी छाए हुए हैं। वो हमेशा ही अपने शहर और फिटनेस को लेकर कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में तेजस्वी सूर्या ने Koo पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को फिटनेस और ओलंपिक्स में इंडिया को चीयर  करने के लिए एक फिटनेस चैलेंज दिया है।

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=a516b584-9378-43f7-a766-bd892c03db20

वो पोस्ट में लिखते हैं कि इस साल टोक्यो ओलंपिक्स में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए Cheer4India टोक्यो ओलंपिक्स चलना चाहिए। तो एक नया चैलेंज एक्सेप्ट कीजिये और बन जाइये ओलिंपियन। आप भी एक ओलिंपियन हैं। तो #BeLikeAnOlympian। इसी के साथ-साथ  उन्होंने तीन शर्तें भी रखी हैं।

पहली: 16 दिनों तक सुबह 12 से 108 सूर्य नमस्कार करने होंगे

दूसरी: पौष्टिक आहार लेना होगा, बिना मीठे के 16 दिनों तक रहना होगा।

तीसरा: एक महाकाव्य महाभारत पढ़ना होगा।

इस साल के लिए उनका चैलेंज है और साथ ही साथ उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि वो उनको टैग कर Koo  पर बताएं कि क्या है इस साल उनका ओलिंपिक चैलेंज क्या है?

इससे पहले भी वो ओलंपिक्स को लेकर Koo पर यूज़र्स के साथ #BeLikeOlympian  कैंपेन को प्रमोट करते रहे हैं ताकि देश का युवा वर्ग खेलों की तरफ आकर्षित हो और आगे आने वाले समय में देश का नाम दुनिया भर में रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *