केंद्र सरकार ने Ola – Uber को भेजा नोटिस, पूछा – ‘अलग – अलग iPhone और Android के जरिये अलग भुगतान…’

Ola – Uber : केंद्र सरकार ने Ola और Uber को नोटिस भेजा है और Ola और Uber से जवाब मांगा गया है। केंद्र ने पूछा है कि अलग – अलग किराया क्यों दिखाया जा रहा है ? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया है और इसकी जानकारी दी है।
मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कैब सेवा प्रदाता ओला और उबर को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड या आईओएस के आधार पर एक ही जगह की यात्रा के लिए कथित रूप से अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए को नोटिस जारी किया है।
जोशी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब चालकों ओला और उबर को नोटिस जारी कर अलग-अलग मोबाइल (आईफोन और एंड्रायड) के जरिये एक ही जगह की बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर उनसे जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप