Rajasthan News: NSUI कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठी चार्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan News: राजस्थान में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत हेगड़े के खिलाफ जयपुर में शहीद स्मारक से भाजपा मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाले थे लेकिन इससे पहले पुलिस प्रशासन ने शहीद स्मारक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोक लिया जिससे एनएसयूआई कार्यकर्ता नाराज होकर बेरी कटिंग पर चढ़ कर विरोध करने लगे. नाराज कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर विरोध कर रहे हैं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
देश में तानाशाही लाना चाहते हैं बीजेपी सांसद
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद देश में तानाशाही लाना चाहते हैं वह संविधान में बदलाव की सोच जाहिर कर बताना चाहते हैं कि बीजेपी किस मानसिकता पर काम कर रही है जिसे एनएसयूआई के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे जयपुर में हम अनंत हेगड़े के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन कर अपनी मांग रखना चाहते थे लेकिन सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा हम पर लाठी चार्ज किया गया जो पूरी तरह से भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है वैसे भी बीजेपी इस बार देश भर में 400 सीट नहीं जीतेगी क्योंकि जनता उन्हें वोट की चोट देकर करारा जवाब देगी.
Rajasthan News: दो तिहाई बहुमत देने का किया था आह्वान
भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने पिछले दिनों अपने बयान में लोकसभा में भाजपा को दो तिहाई बहुमत देने का आह्वान किया था ताकि देश के संविधान में संशोधन किया जा सके इसके बाद भाजपा ने हेगड़े के बयान को उनके निजी विचार करार देकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
रिपोर्ट- विष्णु प्रसाद
ये भी पढ़ें- PM Modi की गुजरात और असम को सौगात, 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की वर्चुअली रखी आधारशिला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए