जयपुर में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की लिस्ट जारी, नए और पुराने चेहरों का समावेश

Jaipur :

Jaipur : जयपुर में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की लिस्ट जारी, नए और पुराने चेहरों का समावेश

Share

Jaipur : जयपुर शहर में लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 13 मंडल अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की लिस्ट जारी कर दी है। यह निर्वाचन बीजेपी के संगठन पर्व के तहत किया गया, जिसमें नए और पुराने चेहरों का संतुलन देखने को मिला।

जयपुर शहर जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी और बीजेपी नेता नारायण देवल ने बताया कि प्रदेश संगठन पर्व कमेटी और प्रदेश चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार इन नामों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया। इसके बाद मंडल अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की लिस्ट जारी कर दी गई।

ये है विवरण

  • आमेर मंडल से रामचंद्र सैनी को अध्यक्ष और रामजीलाल गुर्जर को प्रतिनिधि चुना गया। जवाहर नगर से ओम हरजानी अध्यक्ष बने और प्रमोद बंसल प्रतिनिधि। सूरजपोल में विनय कुलवाल को अध्यक्ष और जितेंद्र सिंह राजावत को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
  • पोण्डरिक में प्रेमचंद सैनी अध्यक्ष और राममणि तिवारी प्रतिनिधि बनाए गए। जोहरी बाजार से दीपक शर्मा अध्यक्ष और श्याम गोडीवाल प्रतिनिधि चुने गए। मालवीय नगर में हरिश खाडिया अध्यक्ष और अमिता शर्मा प्रतिनिधि बनीं।
  • महेश नगर में दीनदयाल सैनी को अध्यक्ष और रेखा तिवाड़ी को प्रतिनिधि बनाया गया। राजापार्क में मोहित मूलचंदानी अध्यक्ष और पूनम कल्ला प्रतिनिधि बने। शास्त्री नगर में गजानंद योगी अध्यक्ष और हर्षवर्धन शर्मा प्रतिनिधि बने।
  • प्रताप नगर में अजय पारीक को अध्यक्ष और राजकुमार सोनी को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। करणी विहार से कालूराम शर्मा अध्यक्ष बने। गोकुलपुरा में बनवारी यादव अध्यक्ष और गणपत यादव प्रतिनिधि बने। वैशाली नगर से युवराज सिंह राठौड़ को अध्यक्ष और गजानंद यादव को प्रतिनिधि बनाया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विजेताओं की घोषणा की

निर्वाचन प्रक्रिया भाटिया भवन में आयोजित हुई, जिसमें पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, सहायक चुनाव अधिकारी निर्मल नाहटा, मनीष पारीक और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चुनाव कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन प्रभारी नरेश बंसल और जिला उपाध्यक्ष नवरत्न नराणिया भी उपस्थिति रहे। इस दौरान केसर बाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण देवल ने सभी विजेताओं की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *