Nothing Phone 2a जल्द होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत से लेकर खूबियां जानें यहां

Nothing Phone 2a Launching In India
Nothing स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक शानदार खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि जल्द ही कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में कंपनी मार्केट में Nothing Phone 2a लाने वाली है। हालांकि आगामी स्मार्टफोन की पुष्टि कंपनी ने आधिकारीक तौर पर साझा नहीं की है। लेकिन इसकी कुछ लीक्स सामने आई हैं। जिसमें यह पता लगाया जा सकता है कि इसे कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
Nothing Phone 2a Price in india
फिलहाल कंपनी ने आधीकारीक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं किया है। पिछले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ लाया गया था। जिसकी कीमत 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत थी। वहीं इस अपकमिंग फोन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 30 हजार से भी अधिक कीमत में लॉन्च कर सकती है। यानी यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a Specifications in india
- पंच होल डिस्प्ले से लैस होने की उम्मीद की जा रही है।
- बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है।
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस करेगा।
- 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है।
- 16MP का सेल्फी कैमरा
- 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होने की उम्मीद की जा रही है।
- 4920mAh बैटरी पैक से लैस
- एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा
- बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को MWC 2024 इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar