Advertisement

एनडीए प्रत्याशी ने मधेपुरा में किया नामांकन, बोले… करते रहे हैं क्षेत्र का विकास, आगे भी करेंगे

Nomination File in Madhepura

Nomination File in Madhepura

Share
Advertisement

Nomination File in Madhepura: मधेपुरा में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। अपने प्रस्तावकों के साथ सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दिनेशचंद्र यादव समाहरणालय पहुंचे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास तीन सेट में नामांकन दाखिल करने के बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे समाहरणालय से बाहर निकले। गेट के बाहर समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। नामांकन के बाद राजबिहारी हाई स्कूल मैदान पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र नारायण यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री रत्नेश सादा समेत अन्य वरीय नेता शामिल हुए।

Advertisement

इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में 237 किलोमीटर क्षेत्र में फैली कोसी नदी पर जगह-जगह पर पुल बन रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। 2023 की नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सात जिले पिछड़े हुए हैं। इसमें सभी सात जिले कोसी और सीमांचल के हैं।

उन्होंने कहा, इसमें पहले स्थान पर अररिया, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और किशनगंज हैं। इन पिछड़े जिलों को विकसित बनाने के लिए आगे और काम करना होगा। यातायात की सुविधा होने से किसानों की आमदनी बढ़ी है। इससे रोजगार पैदा होता है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को और गति देने के लिए एनडीए के पक्ष में वोट करें।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भले ही उनकी कर्मभूमि कटिहार रहा है, लेकिन उनकी जन्मभूमि कोसी इलाके के सखुआ में है। वे कोसी क्षेत्र के लोगों के दर्द को अच्छी तरह समझते हैं। 2005 से पहले और अभी के बिहार में आसमान-धरती का अंतर है। यह परिवर्तन एनडीए सरकार के काम के बदौलत हुआ है। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन 400 का आकड़ा को पार करेगी।

विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने एनडीए गठबंधन के एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का काम हो रहा है। आमलोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं एनडीए प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि पिछले पांच साल में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में काफी विकास का काम हुआ है। उनके कार्यकाल में कई जगह पर आरओबी की स्वीकृति मिली और निर्माण शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं-कहीं क्षेत्र में नहीं आने की शिकायत मिलती है। लोगों में किसी तरह की नाराजगी नहीं है। इस बार एनडीए गठबंधन बिहार में 40 और देश में 400 से अधिक सीट जीतेगी।

रिपोर्टः रूपेश कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार

यह भी पढ़ें: हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है- पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *