Rajasthan News: ‘असम में जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है’, राहुल गांधी पर FIR मामले पर बोले अशोक गहलोत
Rajasthan News:
कांग्रेस पार्टी की इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है। लेकिन इस यात्रा में लगातार बवाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इस यात्रा को लेकर एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया। जिसके बाद से ही कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। इस क्रम में राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘भीड़ को उकसाने’ का आरोप लगाते हुए DGP को राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद राहुल गांधी पर FIR दर्ज कर ली गई है। अब इस मामले में राजस्थान(Rajasthan News) के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला किया है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान
राहुल गांंधी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि असम में जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ऐतिहासिक यात्रा है. इस यात्रा को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है. विशेष रूप से मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहुत ज्यादा डिस्टरबेंस है. मुख्यमंत्री ने FIR दर्ज करने तक के आदेश दे दिए हैं. किसी भी मुख्यमंत्री को ये अधिकार नहीं होता कि वो किसी पुलिस अधिकारी से सीधा एफआईआर दर्ज करने के लिए कह सके. ये सारा काम CRPC के अंतर्गत SHO का होता है. वो तय करता है की जो घटना घटित हुई है, वो घटना किस रूप में हुई है, क्यों हुई है और क्या-क्या धाराएं लगेंगी।
यह भी पढ़े:Delhi News: 4 महत्वपूर्ण सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार, PWD मंत्री आतिशी ने दी मंजूरी
SHO लेता है फैसला
पूर्व सीएम ने एफआईआर को लेकर आगे कहा कि FIR दर्ज होनी चाहिए या फिर नहीं यह सब SHO ही डिसाइड करता है। अगर मुख्यमंत्री निर्देश देने लग जाएंगे, वो दुश्मनी निकालने के लिए किसी से भी कह देंगे, तो ये बहुत गलत होगा. मैं समझता हूं कि इस प्रकार की अगर हरकते होंगी तो जब कोई केंद्रीय मंत्री गैर बीजेपी शासित प्रदेश के दौरे पर जाएगा तो वहां के मुख्यमंत्री या गृहमंत्री भी पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दे देंगे तो इससे नई परंपरा शुरू हो जाएगी.’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए