यवतमाल: भाषण देते समय मंच पर अचानक बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Nitin Gadkari: महाराष्ट्र के यवतमाल में बीजेपी नेता और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंच से भाषण देते-देते अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इस हादसे के बार मंच पर अफरातफरी का माहौल हो गया. फौरन ही मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए भेजा. दरअसल नितिन गडकरी यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि पहले भी नितिन गडकरी की तबीयत अचानक खराब हो चुकी है. वह मुधमेह के मरीज हैं. 2018 में भी वो महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे. उस दौरान तत्कालीन राज्यपाल ने उन्हें संभाला था. तब बताया गया था कि उनका शुगर लेवल कम हो गया था. उन्हें तब पानी पिलाया गया और पेड़ा खिलाया गया. इससे पूर्व भी एक रैली के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं नितिन गडकरी वजन घटाने के लिए अपना एक आपरेशन भी करवा चुके हैं.
पूर्व में कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली सीट नागपुर से नितिन गडकरी ने बीजेपी की जीत का झंडा बुलंद किया था. 2014 में उन्होंने यहां से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी. वह तब से जीतते आ रहे हैं. उनकी सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Politics: विरासत पर टैक्स ही नहीं, पहले भी कई बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके सैम पित्रोदा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप