कांग्रेस ने दलितों और किसानों का किया अपमान : जेपी नड्डा
Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार और लूट होगी। और जहां बीजेपी होगी, वहां विकास होगा। नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर किसानों और दलितों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। जोधपुर के पीपाड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और महिलाओं के विरुद्ध अपराध में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है।
गहलोत सरकार ने राज्य को किया कलंकित
नड्डा ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों और महिलाओं के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इस राजस्थान की आन-बान-शान को राजनीति में कलंकित कर दिया है। दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार और महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में देश में नंबर एक हो गया हो।
बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर
नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर है। नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर किसानों और दलितों का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
जहां बीजेपी होगी वहीं विकास होगा
नड्डा ने कहा कि जहां कांग्रेस का नाम होगा वहां परिवारवाद और वंशवाद होगा। ये कांग्रेस के साथ जुड़े हुए नाम है और जहां बीजेपी होगी वहीं विकास होगा। उन्होंने कहा कि 5 साल में गहलोत ने शासन नहीं किया बल्कि वह सचिन पायलट के साथ कुर्सी की लड़ाई में उलझे रहे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच 5 साल तक कुर्सी को लेकर लड़ाई रही।
लाल डायरी भाजपा की साजिश है
लाल डायरी को बीजेपी द्वारा रची गई साजिश बताने वाले सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा कि आप जानते है कि गहलोत क्या कह रहे हैं? गहलोत ने कहा कि लाल डायरी भाजपा की साजिश है।
यह भी पढ़ें – Uttarkashi Tunnel Collapse पेड़ काटने की मशीन बनेगी श्रमिकों का सहारा? इस नए रास्ते से निकाला जाएगा मजदूरों को बाहर