देश को दहलाने की बड़ी साजिश को NIA ने किया नाकाम, ISIS का आतंकी तमिलनाडु से अरेस्ट

गुरुवार को केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की NIA ने आईएसआईएस के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिससे पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित हमलों को टाल दिया गया। संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉड्यूल के एक सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गयाकेरल में आईएसआईएस के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जबकि केरल में संदिग्ध आरोपियों के चार स्थानों पर तलाशी ली गई।
आपको बतातें चलें गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय इनपुट और जांच के आधार पर, एनआईए ने केरल पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते के साथ खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया और एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार स्थानों की तलाशी ली. आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन और पलक्कड़ में एक स्थान पर छापे मारे गए।
एनआईए ने कहा कि मॉड्यूल आईएसआईएस गतिविधियों को बढ़ावा देने और डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था। इसी के साथ प्रवक्ता ने कहा, वे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और पहले से ही राज्य (केरल) में कुछ समुदायों के पूजा स्थलों और नेताओं सहित कुछ प्रमुख स्थानों की रेकी कर चुके थे। इनका उद्देश्य राज्य में आतंक फैलाना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था। अधिकारी ने कहा कि 11 जुलाई को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में जांच जारी है।
एनआईए ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र को वैश्विक आतंकवादी संगठन (आईएसआईएस) का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया। एनआईए ने छात्र के झारखंड स्थित मकान और उत्तर प्रदेश में किराए के मकान की तलाशी लेने के बाद छात्र को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज