नया साल 2023 प्यार के मामले में है ख़ास, इन 3 राशियों के लिए रहेगा लकी, 2 राशियों पर पड़ेगा बुरा असर

Share

साल 2023 आने वाला है । ऐसे में सभी जानना चाहते है कि नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है । आज हम आपको बताएंगे कि नए साल में आपके लव रिलेशन कैसे रहने वाले है ।

साल 2023 लव और रिलेशनशिप के मामले में सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है । वहीं धनु और मकर राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा ।

मेष- रिलेशनशिप के मामले में साल 2023 मेष राशि के लिए मिला जुला रहने वाला है। रिश्तों के प्रति आप ईमानदार रहेंगे । यदि आप अविवाहित हैं तो अप्रैल से अगस्त माह के दौरान आपके जीवन में किसी खास इंसान की एंट्री हो सकती है । वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवन में तनाव बढ़ने की आशंका है ।

वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष प्रेम संबंधों में मधुरता लेकर आएगा । खासतौर से जनवरी से अप्रैल तक आपके रिश्ते में बहुत मजबूती रहेगी। 2023 में विवाह के योग बनते दिखाई दे रहे हैं । रिश्ते में मिठास और रोमांस बढ़ेगा। हालांकि साल के आखिरी महीने दिसंबर में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी ।

मिथुन- मिथुन राशि के लिए यह साल औसत रहेगा। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। जनवरी के महीने में आपको बहस, वाद-विवाद और झगड़े से जुड़ी परेशानियां होंगी। हालांकि ये ऐसी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे अप्रैल के बाद अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।

कर्क- प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस वर्ष कर्क राशि के जातकों को अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साल की शुरुआत में आपके वैवाहिक जीवन में तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है ।  हालांकि अप्रैल में गुरु देव बृहस्पति की चाल बदलने के बाद रिश्तों में सकारात्मकता आएगी । इसके बाद आप पार्टनर के साथ सुखद पलों का आनंद लेते दिखाई देंगे ।

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए महीना प्रेम संबंधों के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. इस वर्ष आपका पार्टनर बेहद समझदार और बुद्धिमान होगा। उनकी बुद्धिमानी से आपके रिश्ते में खुशहाली आएगी। आपके रिश्ते से कड़वाहट, शिकायत, नीरसता जैसे शब्द गायब हो जाएंगे। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बनेंगे।

कन्या- रिलेशनशिप के लिहाज से कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2023 बहुत ही अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत में शनि और शुक्र आपके पांचवें भाव में स्थित होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको अपना रिश्ता मजबूत बनाने के कई मौके मिलेंगे। ऐसे में यदि आप अपने रिश्ते के प्रति सच्चे और ईमानदार होंगे तो आपके रिश्ते में मधुरता आएगी और नजदीकियां बढ़ेंगी।

तुला- इस वर्ष तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आपके रिश्ते में मिठास और रोमांस बढ़ेगा। पार्टनर के साथ मिलकर खुशी के पलों का लुत्फ भी उठाएंगे। लेकिन आपको अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार, वफादार रहना होगा, अन्यथा आपके रिश्ते में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2023 प्रेम के मोर्चे पर महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है, जिसके साथ आप बेहद सहज महसूस करेंगे। रिश्तों आपको गजब का सामंजस्य देखने को मिलेगा। फरवरी से लेकर मार्च तक की अवधि में आपके संबंध में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी । प्यार और भी ज्यादा गहरा होता प्रतीत होगा। आप बेझिझक अपने दिल की बात एक-दूसरे से कह सकेंगे।

धनु- लव या रिलेशनशिप के मामले में धनु राशि राशि वालों को साल 2023 में ज्यादा सावधान रहना होगा । आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में तनाव बढ़ने की संभावना रहेगी। पार्टनर के साथ आपकी नोक-झोंक, झड़प बढ़ सकती है। रिश्ते टूटने की कगार तक जा सकते हैं। खासतौर से आपको अक्टूबर तक बहुत संभलकर रहना होगा।

मकर- मकर राशि के जातकों को इस साल रिश्तों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। इस दौरान यदि आप अपने पार्टनर के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास नहीं करेंगे तो वे आपसे नाराज हो सकते हैं। रिश्ता टूटने तक की नौबत आ सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि सावधान रहें और परिस्थितियों को प्यार से हैंडल करने की कोशिश करें।

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत प्रेम संबंधों के लिहाज से अच्छी रहेगी। जनवरी और फरवरी के महीने आपको बेहद खुशनुमा महसूस होंगे । लेकिन 13 मार्च 2023 को जब पांचवें भाव में मंगल का गोचर होगा, तब आपके रिश्ते में तनावपूर्ण स्थितियां पनप सकती हैं। ऐसे में आपका प्रियतम के साथ वाद-विवाद या झगड़ा होने की भी आशंका है।

मीन- मीन राशि को भी इस साल प्यार के मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपने प्रियतम से दूर रहना पड़ सकता है। रिश्तों के प्रति आपको बहुत ईमानदार रहने की जरूरत होगी। हालांकि इस राशि के जातकों को पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। पार्टनर की सलाह लेकर किए गए फैसलें कभी विफल नहीं होंगे। जो लोग किसी को पसंद करते हैं या किसी से शादी करना चाहते हैं तो उनके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *