Dream Girl 2 Poster: ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना संग दिखी अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर हुआ रिलीज,
Dream Girl 2 New Poster Out: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। दर्शकों को आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।
मोस्ट अवेटेड फिल्म सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस की फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। पोस्टर में अनन्या पांडे परी के रुप में नजर आ रही हैं। फिल्म के नए पोस्टर में अनन्या और आयुष्मान खुराना की केमिस्ट्री नजर आ रही है। जो स्क्रीन पर फैंस को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।
ड्रीम गर्ल के नये पोस्टर में आयुष्मान के साथ नजर आई अनन्या पांडे
आयुष्मान खुरान और अनन्या स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आ चुका है। दोनों स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर नए पोस्टर को शेयर कर फिल्म की काहानी की एक झलक फैंस को दिखा दी है। फिल्म के पोस्टर में अनन्या पांडे के अपोजिट नजर आ रहें आयुष्मान खुराना बड़े नॉटी अंदाज के साथ उन्हें पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट करते दिख रहे हैं। पोस्टर में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही हैं। जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
25 अगस्त को रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2
एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आपको हंसी, रोमांस और रोमांच का एक साथ तड़का देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Shahrukh की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा हुआ रिलीज’, हजारों डांसर्स के साथ थिरकते नजर आए किंग खान