
New Political Party : एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है. जिससे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एलन मस्क के इस कदम के बाद डोनाल्ड ट्रंप क्या फैसला करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करने का ऐलान किया. एलन मस्क का कहना है कि यह पार्टी देश में मौजूद “वन-पार्टी सिस्टम” को चुनौती देने के उद्देश्य से बनाई गई है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 2024 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता थे, लेकिन दोनों के बीच “वन बिग ब्यूटीफुल बिल को” लेकर मतभेद हो गया. एलन मस्क का मानना था कि इस बिल के पास होने से अमेरिकी कर्ज में भारी इजाफा होगा. एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चुनौती दी थी कि अगर यह बिल पास होता है, तो वो एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. बिल के पास होते ही एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी.
पार्टी आपकी आजादी वापस लाने के लिए बनाई गई
बता दें कि एलन मस्क की पार्टी का नाम द अमेरिका पार्टी है. स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से देश को दिवालिया बनाने की आती है, तब ऐसा लगता है जैसे हम किसी बनावटी पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं, इसी संदर्भ में एलन मस्क ने कहा “आज, अमेरिका पार्टी आपकी आजादी वापस लाने के लिए बनाई गई है.
अमेरिकी राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा
एलन मस्क ने शुक्रवार को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर अपलोड किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला दिया – जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या उत्तरदाता “दो-दलीय (कुछ लोग इसे एकदलीय) प्रणाली से आजादी चाहते हैं” जिसने लगभग दो शताब्दियों तक अमेरिकी राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा है.
सर्वेक्षण में 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया
एलन मस्क द्वारा कराए गए एक हां-या-नहीं सर्वेक्षण में 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें दो- तिहाई प्रतिभागियों ने नई राजनीतिक पार्टी के समर्थन में मतदान किया एलन मस्क ने शनिवार को पोस्ट करते हुए लिखा 2:1 के अनुपात से लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और उन्हें यह मिलेगी. उन्होंने एक मीम भी साझा किया, जिसमें दो सिरों वाला सांप दिखाया गया था और उस पर लिखा था, “यूनिपार्टी को खत्म करो. मस्क ने आगे सुझाव दिया कि इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए शुरूआती रणनीति के तहत केवल 2-3 सीनेट सीटों और 8 से 10 हाउस जिलों पर ध्यान केंद्रित करना होगा
जिनका कार्यकाल छह साल का होता
हर दो साल में अमेरिका के सभी 435 हाउस सीटों के लिए चुनाव होते हैं, जबकि सीनेट के 100 सदस्यों में से करीब एक तिहाई सदस्य, जिनका कार्यकाल छह साल का होता है, हर दो साल में चुने जाते हैं.
तीसरी पार्टी के आने से वोट बंट सकते
कुछ विश्लेषकों ने ध्यान दिलाया कि तीसरी पार्टी के आने से वोट बंट सकते हैं, जैसा कि 1992 में रॉस पेरोट के स्वतंत्र राष्ट्रपति अभियान में हुआ था. जिससे जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश को नुकसान हुआ और बिल क्लिंटन जीत गए. वहीं एक एक्स यूजर ने मस्क से कहा, “आप रॉस पेरोट की नकल कर रहे हैं, और मुझे यह पसंद नहीं है.”
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप