Lok Sabha Elections: यूपी में इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, राहुल-अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को साधने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव बुधवार (17 अप्रैल) को गाजियाबाद पहुंचे हैं। यहां कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में दोनों नेताओं ने I.N.D.I. गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Lok Sabha Elections: ये चुनाव विचारधारा का चुनाव-राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।”
इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी बोले राहुल
चुनावी बांड पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘BJP कहती है रि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए। आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?’ राहुल ने चुनावी बॉन्ड को दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना करार दिया।
अखिलेश का दावा, BJP की हर बात झूठी
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले। विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं। जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं।’
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: असम और त्रिपुरा में चुनावी हुंकार भरेंगे PM मोदी, प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप