New Parliament: बनकर तैयार हुई नए संसद भवन की इमारत, 28 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Share

देश की नए संसद भवन की इमारत बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार (18 मई) को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। इस बात की जानकारी लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई है।

लोकसभा के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया गया है कि ‘लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।’

एक अन्य ट्वीट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होगा। ट्वीट में लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 28 मई, 2023 को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली में 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। यह नई बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग के ठीक बगल में है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई संसद भवन का निर्माण 28 महीने में पूरा हुआ है। इसके निर्माण में 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है।

ये भी पढ़ें: PM Modi आज 17वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइमिंग स्पीड और रुट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *