Corona Virus Update: एयर इंडिया विमान में कोरोना विस्फोट, 100 यात्री मिले संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार काफी तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 56 फीसदी तेजी के साथ 90 हजार 928 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं और 325 लोगों की इससे मौत हुई है.
2 हजार पार हुए ओमिक्रॉन के केस
बुधवार को कोरोना के 58 हजार मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में मुंबई में 15 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए. (Omicron) ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 हजार को पार कर गई. राजधानी दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक केस सामने आने लगे हैं जो कि चिंताजनक है.
एयर विमान में कोरोना का ‘विस्फोट’
इटली से पंजाब के अमृतर आए एयर विमान में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है. विमान में 182 में से 100 यात्री संक्रमित हुए है. संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है. दूसरी ओर, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना संक्रमित पाए गए. गृह राज्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना चाहिए.