बेटी का शव समझकर कर दिया अंतिम संस्कार, फिर सामने आया एक वीडियो और…

Nawada News
Nawada News: हैलो, मैं मरी नहीं हूं, जिंदा हूं और अपनी मर्जी से उनके साथ आई हूं और शादी कर ली है। मेरे परिजनों ने गलती से किसी और के शव को मेरी डेडबॉडी समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था। पूजा नाम की इस लड़की ने वीडियो जारी कर यह संदेश दिया तो उसके परिवार और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
आखिर किसका था शव?
ये पूरा मामला नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास का है। इस मामले के सामने आने के बाद अब न तो परिजन को कुछ बोलते बन रहा है और ना पुलिस को, जिसने अज्ञात शव को मेसकौर के लक्ष्मीपुर की पूजा कुमारी समझकर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार कराया था। अब सवाल उठता है कि जब पूजा कुमारी जिंदा है तो फिर वह शव किसका था, जिसे पूजा समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
पूरे गांव में मचा हड़कंप
दरअसल, बीते दिनों अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था। दो दिन बाद शव की पहचान सीतामढ़ी थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम प्यारे चौहान की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई थी। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कराया गया लेकिन इससे एक दिन बाद पूजा ने दिल्ली से वीडियो कॉल जारी कर पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।
27 जनवरी को बरामद हुआ था शव
गौरतलब है कि 27 जनवरी को जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक युवती का शव बरामद किया गया था। आशंका जतायी जा रही थी कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और रजौली डीएसपी पंकज कुमार भी वहां पहुंचे थे और छानबीन की थी। शव बरामद होने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था। इसके दो दिन बाद 29 जनवरी को मृतका की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम प्यारे चौहान की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई थी। शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था।
दिल्ली में की शादी
इधर, बताया जाता है कि पूजा गांव के ही किसी लड़के से प्यार करती थी और दोनों ने शादी का मन बना लिया। दोनों ने घर से भाग कर शादी भी कर ली। बताया जाता है कि दिल्ली के किसी आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी हुई। शादी का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में दोनों हंस रहे हैं। इसके अलावा पूजा ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे परिजनों ने किसी और के शव को मेरा शव समझकर अंतिम संस्कार किया है। मैं सुरक्षित और जिंदा हूं।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले पर रजौली के SDPO पंकज कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस मामले में पूजा के परिजनों ने भ्रमित किया है। केस दोबारा खुल गया है। जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी। हर पहलू पर जांच हो रही है।
रिपोर्टः अनिल, संवाददाता, नवादा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने की छापेमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”