Advertisement

महुआ को टीएमसी ने बनाया कृष्णानगर का पार्टी जिलाध्यक्ष

Share
Advertisement

West Bengal: राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा को अहम जिम्मेदारी दी है। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने महुआ को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

Advertisement

कृष्णानगर सीट से ही लोकसभा सांसद है महुआ  

कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ को टीएमसी ने ऐसे वक्त में ये जिम्मेदारी दी है, जब वो लोकसभा में रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं। पिछले दिनों ही लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की थी।

एथिक्स कमेटी ने महुआ पर किया है आरोप तय

एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है। इसके बाद महुआ ने कहा था कि वो अगले लोकसभा चुनाव में और अधिक वोटों से जीतकर आएंगी।

महुआ ने जताया आभार

महुआ मोइत्रा ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर ममता बनर्जी का धन्यवाद किया। महुआ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुझे कृष्णानगर जिले का प्रेसिडेंट नियुक्त करने पर ममता बनर्जी और टीएमसी का थैंक्यू। कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी। टीएमसी ने संगठन में ये फेरबदल ऐसे वक्त में किया है जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी है।

अभिषेक बनर्जी ने किया था बचाव

टीएमसी महुआ का रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने के मामले में सीधा बचाव करने से बचती रही है। हालांकि, पिछले दिनों 9 नवंबर को अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि मोइत्रा खुद का बचाव करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने आचार समिति के फैसले पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि अगर उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो वह निष्कासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं? यह प्रतिशोध की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है।

निशिकांत दुबे ने किया था खुलासा

इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्तूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर महुआ पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लिए थे। निशिकांत ने महुआ के पुराने साथी और वकील जय अनंत देहद्राई की लिखी चिट्ठी को आधार बनाकर यह आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें – मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा : अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *