लैंडिंग के दौरान स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फटा, सभी यात्री सुरक्षित

भारतीय एयरलाइंस में खामियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब स्पाइसजेट की दुबई-कोच्चि फ्लाइट के लैंडिंग होने के वक्त टायर फट गया। हालांकि लैंडिंग सेफ तरीके से हुई, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसा मंगलवार को कोच्चि में फ्लाइट के उतरते वक्त हुआ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार (4 जुलाई) को स्पाइसजेट का दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाले विमान का लैंडिंग के समय टायर फट गया।
फ्लाइट दुबई से आ रही थी कोच्चि
दुबई से आने वाले स्पाइसजेट बोइंग-737 ने कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। यहां उसकी सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 की उड़ान SG-17 दुबई (DXB)- कोच्चि के लिए संचालित थी।
टायर नंबर 2 फट गया
एयरलाइंस के मुताबिक उड़ान के बाद हादसे के बाद जांच में पता चला कि टायर नंबर 2 फटा था। एनओ-2 के आसपास घूमने के दौरान पता चला कि टायर फटा हुआ है। उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग सुचारू थी।
ये भी पढ़ें: Punjab में फ्री बिजली को एक साल पूरा, CM मान बोले – PSPCL को घाटे में नहीं रखा