महंगाई को लेकर खड़गे ने केन्द्र पर साधा निशाना, कहा- ‘देश के लोग बीजेपी का सत्ता से सफाया कर देंगे’

Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सब्जियों एवं कुछ अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी का सत्ता से सफाया कर देंगे। खरगे ने ट्वीट किया, मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में कुल बेरोज़गारी दर 8.45 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 8.73 प्रतिशत है। 

खरगे ने दावा किया कि गांवों में मनरेगा के तहत काम की मांग चरम पर है, पर काम नहीं है। उनका कहना है, ग्रामीण वेतन दर घटा है। नरेन्द्र मोदी जी, देश की जनता जानती है कि चुनाव के पहले आप किसी ‘अच्छे दिन’, ‘अमृत काल’ जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाए।  कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया ,  इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के ख़िलाफ़ वोट देकर करेगी। माफ़ तो क्या जनता भाजपा को सत्ता से साफ़ कर देगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ फेल तो AAP नेताओं को भेजा जेल, सांसद संजय सिंह का BJP पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *