एस जयशंकर ने बीबीसी दफ्तर पर टैक्स सर्वे पर ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली से कह दी ये बड़ी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को संबंधित कानूनों का पालन करना चाहिए। जयशंकर ने एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान बड़ी चतुराई से बीबीसी की टैक्स खोजों का मुद्दा उनके सामने उठाने के बाद यह बात कही।
क्लेवरली 1 और 2 मार्च को जी20 विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भारत में है। पिछले महीने, आयकर अधिकारियों ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में सर्वेक्षण किया था।
कर अधिकारियों की यह कार्रवाई 2002 के गुजरात दंगों के बारे में बीबीसी द्वारा गुजरात दंगो और पीएम मोदी पर बनी विवादित डाक्यूमेंट्री के बाद हुई है।